MAKEUP KARNE KA TARIKA
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे मेकअप कंरने तरीका मेकअप की जरूरत तो हर
किसी को होती है! मेकअप के बारे में जितना बात करे उतना कम है !मेकअप जरुरी नहीं है की
लड़किया करे ! लड़के भी मेकअप करते है ! आजकल तो हर कोई Attractive look दिखाना चाहते
है ! आज के बदलते युग में हर कोई चाहता है !की उनका चेहरा खूबसूरत चमकदार दिखे !इसलिए हर किसी को मेकअप की जरूरत तो होती है !
मेकउप ब्यूटी टिप्स
1)मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को फेस वाश से अच्छे से धोले धोते समय इस बात का ध्यान रहे की चेहरे पर धूल के कण ना रहे ! चेहरा धोने के बाद टॉवेल से पोछ ले !
2)मेकउप बेस बनाने का तरीका ये मेकउप करने का महत्वपूण भाग है !जिससे दाग धब्बे कील मुँहासे पिम्पल्स आदि को छिपाया जा सकता है !आजकल मार्केट में नये नये ब्यूटी प्रोडक्ट आसानी से
उपलब्थ है !
फाउंडेशन
फाउंडेशन आपकी स्किन टोन से एकदम मेल खाता होना चाहिये फाउंडेशन अच्छी क़्वालिटी का होना चिहिए !
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फ़ाउंडेशंन से पहले शिमर माश्चराइजर में मिलाकर चेहरे पर लगाइये !
फिर फाउंडेशन लगाये !
कंसीलर
कंसीलर का उपयोग चेहरे के दाग धब्बे कालापन को छिपाने लिये किया जाता है !
बाजार में कई तरह के कंसीलर उपलब्ध है है !
जैसे ब्रश टाइप , क्रीम टाइप ,और ट्यूब टाइप आदि !
फेस पावडर का यूज़ त्वचा को निखारने के लिये किया जाता है !पावडर को लगाते समय ध्यान रहे की
पावडर पुरे चेहरे पर बराबर लगा हो !
आँखो का मेकउप
आँखो का मेकउप हमारी खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है !आँखें सूंदर और बड़ी दिखाने के लिये
सबसे पहले काजल लगाये फिर आई शैडो लगाय !आँखो को आकषर्क बनाने के लिये इसे डार्क लगाये
इसका कलर आप आपकी ड्रैस के कलर के हिसाब से ले सकते है!
आँखो के ऊपर और नीचे दोनों साइड आय लाइनर लगाये !इससे आपकी आँखे गहरी और बड़ी दिखने लगेगी !
मस्करा लगाए इसे लगाने में जल्दबाजी न करे !
आप हमेशा आई ब्रो पेन्सिल का उस करे !
लिप्स मेकउप
सबसे पहले लिप लिप लाइनर लगाए होठो के लिए आप बाजार में मिलने वाली लिपिस्टिक अपने कलर के
हिसाब से अपनी पसंद की लिपस्टिक का प्रयोग करे !
लिपस्टिक लगाते समय होठो की लाइनों को ध्यान में रखे लिपस्टिक लाइनों से बाहर नहीं जनि चाहिए !
होठो में चमक लाने के लिए आप लिप ग्लो का उस कर सकते है !
धन्यवाद
आशा है !आप को हमारा यह पोस्ट मेकउप करने का तरीका अच्छा लगा हो ,
तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेर करना न बुले इसे आप सोशल
मिडिया पर शेर कर सकते है !